Uttar Pradesh

लखनऊ: ऐशबाग में बनेगा ‘मोती पार्क’…वॉक वे, पार्किंग की होगी सुविधा, कमिश्नर ने दी मंजूरी

लखनऊ, 25 जुलाई 2025:

यूपी की राजधानी स्थित ऐशबाग की मोतीझील के आसपास का नजारा और खूबसूरत होगा। इसके लिए 7 करोड़ की लागत से मोती पार्क के निर्माण की मंजूरी दे दी गई है। इसमें कियॉस्क, वॉक-वे, पार्किंग के साथ आने वाले लोगों के बैठने के लिए बेहतरीन इंतजाम होंगे।

एलडीए अध्यक्ष व कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने मोती पार्क व अन्य परियोजनाओं पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई। प्राधिकरण के पारिजात सभागार में हुई इस बैठक में चर्चा कर विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दे दी गई। इसके तहत निर्णय लिया गया कि ऐशबाग में 11 हेक्टेयऱ क्षेत्रफल में फैली मोतीझील के पास 7 करोड़ रूपये की लागत से ‘मोती पार्क’ बनेगा। इसमें कियॉस्क, वॉक-वे, पार्किंग व आगंतुकों के बैठने के लिए स्थान विकसित किये जाएंगे।

कमिश्नर ने कहा कि ऐशबाग रोड की ओर से पार्क में जाने के लिए रास्ता तैयार कराया जाए। उन्होंने कहा कि जमुना व मोतीझील में सीधे जाने वाले सीवेज वॉटर को कंस्ट्रक्टेड वेट लैंड के माध्यम से ट्रीटमेंट करके झील में छोड़ा जाए। कमिश्नर ने कुकरैल नदी के सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भीखमपुर में अतिक्रमण मुक्त करायी गयी भूमि पर सौमित्र वन की तरह इकोलॉजिकल डेवलपमेंट का कार्य कराया जाए। उन्होंने इस कार्य की जिम्मेदारी एलडीए को सौंपी है, इसमें वन विभाग सहयोग प्रदान करेगा। इस मौके पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, डीएफओ व अन्य अफसर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button