लखनऊ, 2 नवंबर 2025:
लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने बांक नाले में एक बोरा तैरता हुआ देखा, जिससे तेज दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने जब बोरा बाहर निकलवाकर खोला, तो उसके अंदर से एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। बोरे में एक इलेक्ट्रिक प्रेस और ईंट-पत्थर भी मिले, जिससे साफ संकेत मिलता है कि महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया है।
पुलिस का मानना है कि शव करीब 40 वर्ष की महिला का है, जो लाल रंग का छींटदार सूट और काले-मटमैले रंग का सलवार पहने थी। शव पूरी तरह सड़ चुका था, जिससे पहचान मुश्किल हो रही है। पुलिस ने आसपास के थानों से संपर्क कर मृतका की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि महिला की बेहरमी से हत्या कर शव को बोरे में बंद कर नाले में फेंका गया। गौतमखेड़ा के पास का यह बांक नाला बबूल के घने जंगलों से घिरा हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक, यह इलाका अपराधियों के लिए शव ठिकाने लगाने का अड्डा बन चुका है, क्योंकि यहां से रायबरेली, उन्नाव और लखनऊ के रास्ते सीधे जुड़े हुए हैं, जिससे आरोपी आसानी से भाग निकलते हैं।
फिलहाल एसीपी विकास पांडे ने कहा कि हत्या के सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।
नाले के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी और मृतका के कपड़ों के आधार पर पहचान के प्रयास जारी हैं।
दो माह पहले भी इसी नाले में मिला था शव
यह कोई पहली घटना नहीं है। गत 8 सितंबर 2025 को एक युवक ने अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज होकर बहनोई की हत्या कर शव इसी नाले में फेंक दिया था। इससे पहले 6 नवंबर 2024 को गौरा के पास इसी नाले में एक और महिला का शव बरामद हुआ था।






