
लखनऊ, 18 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती के आवास पर मंगलवार को सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी हलचल देखने को मिली। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के जवानों ने उनके आवास पर मॉक ड्रिल करके सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा।

80 जवानों की तैनाती, एंबुलेंस और फायर टीम भी रही शामिल
मायावती के माल एवेन्यू स्थित आवास पर मॉक ड्रिल के लिए एनएसजी के करीब 80 जवानों के साथ पुलिसकर्मी, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीम मौजूद रही। इस दौरान मायावती की तरह ही कपड़े पहने एक महिला को स्ट्रेचर पर लाया गया और प्राथमिक जांच के बाद उसे सिविल अस्पताल तक पहुंचाया गया।
रिस्पॉन्स टाइम की जांच के लिए की गई ड्रिल
मॉक ड्रिल के तहत यह परीक्षण किया गया कि किसी आपात स्थिति में सुरक्षा बल और चिकित्सा दल कितनी तेजी से प्रतिक्रिया दे सकते हैं। एनएसजी की टीम ने पहले मायावती के घायल होने का सिमुलेशन तैयार किया, फिर उन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया को परखा। यह पूरा अभियान करीब एक घंटे तक चला।

मायावती पहले भी जता चुकी हैं सुरक्षा को लेकर चिंता
गौरतलब है कि बसपा प्रमुख मायावती पहले भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जता चुकी हैं। उन्होंने सपा सरकार के दौरान अपने दफ्तर के सामने बनाए गए ऊंचे पुल को लेकर सवाल उठाए थे और इसे अपनी सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। इस मॉक ड्रिल को इसी संदर्भ में एक अहम अभ्यास माना जा रहा है।
अधिकारियों का बयान
एनएसजी अधिकारियों ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य रिस्पॉन्स टाइम को समझना और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का मूल्यांकन करना था। पूरे अभ्यास के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने कई संभावित चुनौतियों का विश्लेषण किया और सुधार की संभावनाओं को परखा।
