Uttar Pradesh

लखनऊ : NSUI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, चुनाव आयोग दफ्तर घेरा, पुलिस ने पकड़कर भेजा ईको गार्डन

लखनऊ, 13 अगस्त 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में बुधवार को कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। करीब आधे घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर गाड़ियों में बैठाया और ईको गार्डन पार्क ले जाकर छोड़ दिया।

प्रदर्शन के दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग को केंद्र सरकार का “कठपुतली” बताते हुए आरोप लगाया कि देश में संविधान की हत्या हो रही है। चोरी के वोट से बनी सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।

NSUI के प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान ने कहा कि सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था, जो एक लोकतांत्रिक देश में अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि संविधान बचाने का समय आ गया है। चुनाव आयोग को राहुल गांधी के सवालों का प्रमाण के साथ जवाब देना चाहिए।

पुलिस को प्रदर्शन की पूर्व सूचना थी, इसलिए सुबह से ही चुनाव आयोग कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। RRF और PAC की तैनाती के साथ-साथ आसपास की सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी। इसके बावजूद NSUI कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़े और विरोध दर्ज कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button