संभल,7 जनवरी 2025
संभल के रानी की बावड़ी की खोदाई के दौरान मजदूरों ने दूसरी मंजिल से जहरीली गैस निकलने की शिकायत की थी, जिससे उनकी सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था। इसके बाद ASI ने खोदाई पर रोक लगा दी और सुरक्षा के मद्देनजर जांच शुरू की गई। 24 से 25 फीट खोदाई के बाद यह समस्या सामने आई, जिसमें बावड़ी के द्वितीय तल का हिस्सा क्षतिग्रस्त था। इसके चलते सोमवार को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने मौके पर पहुंचकर गैस की जहरीलापन की जांच करने के लिए मशीनें लगाईं।
टीम ने गैस के सैंपल एकत्रित किए और उन्हें लैब में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। शिकायतकर्ता कौशल किशोर वंदेमातरम ने बताया कि इस परीक्षण के बाद ही खोदाई का कार्य फिर से शुरू किया जाएगा। तीन-चार दिन पहले मजदूरों को गैस का सामना हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से काम रोक दिया गया था। इस जांच के परिणामों के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।