
लखनऊ, 9 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ की गोमतीनगर कॉलोनी से सटे मल्हौर इलाके में देर रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में और फिर फायरिंग में बदल गई। करीब एक मिनट तक इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजती रही, जिससे आसपास के लोग सहम गए।
यह घटना चिनहट क्षेत्र स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के पास की बताई जा रही है। जमीन को लेकर चल रहे पुराने विवाद में बुधवार रात जियाउल हक और सरताज हुसैन के पक्षों में झड़प हुई। विवाद बढ़ने पर दोनों गुटों में लात-घूंसे, हॉकी और डंडों से हमला हुआ, जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई।
फायरिंग में एक पक्ष के तीन भाई सलमान, फैज और शाद गोली लगने से घायल हो गए। दूसरे पक्ष के सरताज हुसैन भी इस झड़प में घायल हुए। सभी घायलों को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। चिनहट पुलिस ने अभय, अमित समेत कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस के मुताबिक यह घटना पुराने जमीन विवाद के कारण हुई है। दोनों पक्षों में फायरिंग भी हुई। इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।