
लखनऊ, 16 सितंबर 2025:
डिजिटल दौर में मोबाइल गेम्स बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के धनुवासाड़ गांव में 13 वर्षीय यश कुमार ने फ्री फायर गेम की लत के चलते अपनी जान दे दी। यश छठवीं कक्षा का छात्र और परिवार का इकलौता बेटा था।
उसके पिता सुरेश कुमार यादव पुताई का काम करते हैं। उन्होंने कुछ साल पहले खेत बेचकर 14 लाख रुपये बैंक में जमा किए थे, ताकि मकान बनवा सकें। सोमवार को जब वे पासबुक अपडेट कराने बैंक पहुंचे तो खाते से पूरी रकम गायब मिली। बैंक से पता चला कि पैसा ऑनलाइन गेमिंग में खर्च हुआ है।
घर लौटकर सुरेश ने जब बेटे से पूछा तो पहले यश टालता रहा, बाद में उसने स्वीकार किया कि फ्री फायर खेलते समय गेम में हारकर 14 लाख रुपये खर्च हो गए। पिता ने उसे प्यार से समझाया, लेकिन मासूम बेटा डर और ग्लानि से टूट गया।
पढ़ाई के बहाने शाम को वह छत पर बने कमरे में गया और वहीं फांसी लगा ली। रात में बहन गुनगुन जब कमरे में पहुंची तो यह भयावह दृश्य देखकर चीख पड़ी। परिवार ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह घटना न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव को स्तब्ध कर गई है। बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां बेहोश हो गईं। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।