
लखनऊ, 23 जून 2025
दिव्यांग महागठबंधन के पदाधिकारी और सदस्य सोमवार को पुलिस महानिदेशक (DGP) को ज्ञापन देने के लिए हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर एकत्रित हुए थे। डीजीपी कार्यालय की ओर बढ़ने से पहले ही भारी पुलिस बल वहां पहुंच गया और उन्हें रोक दिया। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेकर उसे डीजीपी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
महागठबंधन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि पुलिस थानों में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 का अनुपालन नहीं हो रहा है। दिव्यांगजनों की शिकायतों को दर्ज नहीं किया जा रहा। थानों में उनके लिए बुनियादी सुविधाएं जैसे रैम्प आदि उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही अधिनियम को सभी सरकारी कार्यालयों में पूरी तरह लागू नहीं किया गया, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
महासचिव ने यह भी बताया कि महागठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अपर मुख्य सचिव से मुलाकात की और 18 मार्च को जारी कार्यवृत्त का अनुपालन करवाने की मांग की। इसमें लेखपाल, मुख्य सेविका पद पर दिव्यांग अभ्यर्थियों की नियुक्ति और सीजनल अमीनों का विनियमितिकरण प्रमुख मांगें थीं।
इस दौरान महागठबंधन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार, प्रवक्ता आनन्द तिवारी, तन्मय श्रीवास्तव, राहुल कुमार, मुकेश कुमार, अल्पना कुमारी, अजीत कुमार, राजकुमार, रामनिहाल द्विवेदी, कृष्ण कुमार सिंह, वैभव दीक्षित, कुलदीप कुमार, इमरान, कृपा शंकर आदि मौजूद थे।






