लखनऊ, 17 जनवरी 2026:
यूपी की राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड के बीच बिजली कटौती ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आज एक बार फिर शहर के हजारों उपभोक्ताओं को घंटों बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। बिजली विभाग द्वारा विभिन्न उपकेंद्रों पर मरम्मत और सुधार कार्य कराए जाने के चलते कई प्रमुख इलाकों में तय समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
शहर के गोमतीनगर स्थित ग्वारी कलवर्ट उपकेंद्र के विकास खंड-2 और विकास खंड-3 में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं विराज खंड उपकेंद्र से जुड़े आईजी कार्यालय, जयपुरिया कॉलेज, आईआईएम कॉलेज और विनीत खंड-1 से 3 तक सुबह 11 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी। इन इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं को वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी गई है।
इसके अलावा 220 केवी गोमतीनगर उपकेंद्र पर 60 एमवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर के आइसोलेटर में सुधार कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 8 बजे से 9 बजे तक 33 केवी लाइन के एक सेक्शन की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इस दौरान विभूति खंड उपकेंद्र को 132 केवी गोमतीनगर से विराज खंड उपकेंद्र को 220 केवी सतरिख से तथा 33 केवी मंत्री आवास फीडर को जैक बस के माध्यम से वैकल्पिक आपूर्ति दी जाएगी।
ठंड के इस मौसम में बिजली कटौती को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है। खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और घर से काम करने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। बिजली विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह कार्य बिजली आपूर्ति को और बेहतर बनाने के लिए जरूरी है और निर्धारित समय के बाद सप्लाई सामान्य कर दी जाएगी।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि किसी भी आपात स्थिति में संबंधित उपकेंद्र या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।






