लखनऊ, 24 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों के उपभोक्ताओं को आज दिन में चरणबद्ध बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शहर के विभिन्न उपकेंद्रों पर मरम्मत और तकनीकी सुधार कार्य किए जा रहे हैं। इसके चलते अलग-अलग क्षेत्रों में अलग समय के लिए आपूर्ति बाधित रहेगी। कार्य पूरा होते ही बिजली बहाल कर दी जाएगी।
शहर के जीएसआई उपकेंद्र के तहत सीतापुर रोड क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तीन घंटे की कटौती लागू रहेगी। ताड़ीखाना फीडर पर नए केबल के संचालन कार्य के दौरान अवध गेस्ट हाउस, संस्कृत नगर, श्रीनगर कॉलोनी, पल्टन छावनी और कृष्णलोक कॉलोनी की आपूर्ति प्रभावित होगी।
कपूरथला उपकेंद्र के तहत जेसी गेस्ट हाउस के पीछे, दाल मिल, जस्टिस सहाय गली और आसपास के इलाके सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक बिजली रहित रहेंगे। इसी उपकेंद्र से सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय, आठ नंबर चौराहा और आसपास दोपहर 1 से 2 बजे तक कटौती तय की गई है।
अलीगंज के पुरनिया उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में भी आपूर्ति प्रभावित रहेगी। सेक्टर के, एच, ए, आरोही कॉम्प्लेक्स और पुरनिया गांव में दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सेक्टर एच और जे में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक आपूर्ति प्रभावित रहेगी।






