Lucknow City

लखनऊ में घर का सपना होगा साकार : LDA के प्लॉट्स के लिए बचे सिर्फ 7 दिन, इन फ्लैट्स पर 15% तक छूट

एलडीए की अनंत नगर योजना में 637 भूखंडों के लिए 12 जनवरी तक हो सकेगा पंजीकरण, आवास विकास परिषद की अवध विहार, वृंदावन और मुन्नू खेड़ा योजनाओं में फ्लैट्स पर 31 जनवरी तक मिलेगी छूट

लखनऊ, 5 जनवरी 2026:

यूपी की राजधानी लखनऊ में अपना घर या निवेश के लिए भूखंड लेने की योजना बना रहे लोगों के लिए यह समय बेहद खास है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की बहुप्रतीक्षित अनंत नगर, मोहान रोड योजना में भूखंडों के पंजीकरण की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है। बीते 20 दिसंबर से शुरू हुई इस योजना के तहत कुल 637 भूखंडों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 12 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी। इसके बाद पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस योजना में अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न आकार के प्लॉट शामिल किए गए हैं। इनमें 450 वर्गमीटर के 41, 288 वर्गमीटर के 224, 200 वर्गमीटर के 225, 162 वर्गमीटर के 90 और 112.5 वर्गमीटर के 57 भूखंड शामिल हैं। करीब 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही इस आधुनिक टाउनशिप में भविष्य में लगभग डेढ़ लाख लोगों के बसने की क्षमता होगी।

WhatsApp Image 2026-01-05 at 2.17.18 PM

एलडीए की यह योजना अंतरराष्ट्रीय ग्रिड पैटर्न पर विकसित की जा रही है। इसमें चौड़ी और सुव्यवस्थित सड़कें, भूमिगत केबल के माध्यम से निर्बाध बिजली आपूर्ति और बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही योजना के बड़े हिस्से में एजुकेशन सिटी और ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी। इससे यहां रहने वालों को बेहतर शैक्षणिक और पर्यावरणीय माहौल मिलेगा।

अनंत नगर योजना को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अब तक 1484 आवेदक पंजीकरण शुल्क जमा कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं, जबकि 4647 लोग पंजीकरण कर शुल्क जमा करने की प्रक्रिया में हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक लोगों को एलडीए की आधिकारिक वेबसाइट
www.registration.ldalucknow.in/#/login पर जाकर पंजीकरण पुस्तिका खरीदनी होगी। इसके बाद भूखंड के अनुमानित मूल्य की पांच प्रतिशत राशि जमा कर पंजीकरण कराया जा सकता है। सफल आवेदकों के बीच भूखंडों का आवंटन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।

वहीं, जो लोग प्लॉट की बजाय फ्लैट खरीदना चाहते हैं, उनके लिए भी खुशखबरी है। आवास विकास परिषद की अवध विहार, वृंदावन और मुन्नू खेड़ा योजनाओं में फ्लैट्स पर 15 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इन फ्लैट्स की कीमत 30 लाख से एक करोड़ रुपये तक है। उप आवास आयुक्त चंदन पटेल के अनुसार यह छूट 31 जनवरी 2026 तक ही मान्य है। इच्छुक खरीदार अधिक जानकारी के लिए आवास विकास परिषद की वेबसाइट www.upavp.in पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button