
लखनऊ, 7 मार्च 2025:
यूपी की राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में संचालित आरटीओ ऑफिस में शुक्रवार को अफरातफरी मची रही। डीएम विशाख जी. और डीसीपी साउथ निपुण अगर अग्रवाल ने पूरी टीम के साथ छापा मारा। यहां कई दलाल काम करते घूमते मिले वहीं एक इमारत में कई दुकानें ऐसी मिलीं जो बिना रजिस्ट्रेशन जन सुविधा केंद्र की तरह काम कर रहीं थीं। चिन्हित दलालों व दुकानों पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी टीम को दी गई है।
डीएम व डीसीपी पहुंचे, ऑफिस के भीतर घूमते मिले दलाल
शुक्रवार की दोपहर लंच टाइम से पहले डीएम और डीसीपी के साथ एसडीएम और एलडीए की टीम का काफिला ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ आफिस पहुंचा। डीएम विशाख जी. ने मेन गेट बंद करवाकर वहां मौजूद लोगों से बातचीत की और उनके परिचय पत्र देखे। इस दौरान कई ऐसे संदिग्ध मिले जो दूसरों का काम लेकर आफिस में घूम रहे थे और वे आफिस के कर्मचारी भी नहीं थे। इन्हें चिन्हित कर पूरी जानकारी ली गई।

एक इमारत में चल रहीं थीं कई अवैध दुकानें, डीएम बोले-लोगों को करेंगे जागरूक
इसके बाद अफसरों के काफिले ने बाहर चल रही दुकानों की ओर रुख किया। यहां कई दुकानें कम्प्यूटर, प्रिंटर फोटोकॉपी आदि उपकरण लगाए जनसुविधा केंद्र की तर्ज पर चलतीं मिलीं। इनसे रजिस्ट्रेशन दिखाने को कहा गया लेकिन एक भी दुकानदार रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा सका। यही नहीं एक इमारत ऐसी मिली जिसमे कई दुकानें संचालित थीं। डीएम विशाख जी. ने एलडीए की टीम और एसडीएम के साथ पुलिस को चिन्हित मिडिल मैन और अपंजीकृत दुकानों की जांच करने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा आरटीओ विभाग की 53 सेवाएं ऑनलाइन हैं जिसमे किसी को आफिस आने की जरूरत नहीं है फिर भी मिडिल मैन (दलाल) यहां घूम रहे हैं। जल्द ही आम जनता को इसके प्रति जागरूक करने का अभियान शुरू किया जाएगा।






