मथुरा, 7 मार्च 2025:
यूपी के मथुरा जिले में बरसाना की अनूठी होली रंगोत्सव 2025 का आगाज करने सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होने पहले राधा रानी के दर्शन कर पूजन किया। इसके बाद भारी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए। सीएम ने राधा बिहारी इंटर कालेज में एक सभा को भी सम्बोधित किया इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

मंदिर परिसर में जमा श्रद्धालुओं को दी होली की बधाई
सीएम शुक्रवार को मथुरा के बरसाना में राधा रानी के मंदिर पहुंचे। यहां विधि विधान से दर्शन पूजन कर रंगोत्सव 2025 का शुभारंभ किया। उन्होंने मन्दिर परिसर में भारी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं पर देर तक फूल बरसाए और सभी को शुभकामनाएं दीं। सीएम ने राधा बिहारी इंटर कालेज में आयोजित एक सभा को सम्बोधित किया। इस सभा मे उन्होंने कहा कि पीएम के नेतृत्व में विकास के साथ विरासत संजोने की परंपरा की शुरुआत हो चुकी है। पूरी दुनिया ने इसे महाकुंभ के रूप में देखा है। अब महाकुंभ से फुर्सत मिली है। काशी अयोध्या के बाद अब बृज की बारी है।
कहा- यमुना मैया को मिलेगा निर्मल रूप
सीएम ने कहा कि अब बृज की चिंता डबल इंजन सरकार पर छोड़ दीजिए। होली पर बरसाना को रोप वे की सुविधा मिली है। बजट में बृज क्षेत्र के विकास के लिए प्रावधान कर दिया गया है। भारत के तीन तीर्थ काशी अयोध्या और मथुरा यूपी में ही हैं। संत जन यमुना मैया की चिंता करते थे अब तो दिल्ली में भी रामभक्तों की सरकार है। यमुना मैया को 5000 साल पुराने निर्मल रूप में लाया जाएगा। सीएम ने बृज की रज की महिमा का बखान किया और सबको होली की बधाई दी।
