Lucknow City

लखनऊ : बरसात से तिल, उर्द और सब्जियों की फसलें बर्बाद, किसानों के चेहरे पर मायूसी

निगोहां क्षेत्र में कई खेतों में धान की कटी फसल भी भीगी, भारी नुकसान की आशंका

एमएम खान

लखनऊ, 7 अक्टूबर 2025 :

यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को हुई जोरदार बरसात ने निगोहां क्षेत्र के किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। लगातार हुई बारिश से दलहन, तिलहन और सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गईं। वहीं जिन खेतों में धान की कटान चल रही थी, वहां कटी हुई फसल खेतों में भीग जाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

भगवानपुर गांव के किसान राजाराम ने बताया कि उनके खेतों में उर्द और तिल की फसल तैयार थी, लेकिन अचानक हुई बरसात से दोनों फसलें चौपट हो गईं। उन्होंने कहा कि अब उन्हें खेत जुतवाकर गेहूं की बुआई की तैयारी करनी पड़ेगी।

वहीं मीराकनगर गांव के किसान अशोक मिश्रा ने बताया कि उनके खेत में धान की फसल कटी पड़ी थी, तभी तेज बरसात हो गई। खेतों में पानी भर जाने से कटी हुई फसल पूरी तरह भीग गई और बर्बाद हो गई। किसानों का कहना है कि अगर मौसम जल्द नहीं सुधरा तो नुकसान और बढ़ सकता है। लगातार हो रही बारिश से खेतों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे सब्जियों और तिलहन फसलों के सड़ने का खतरा बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button