
एमएम खान
लखनऊ, 3 अक्टूबर 2025 :
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित निगोहां कस्बे में दशकों पुराना बाल दशहरा मेला गुरुवार देर रात धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस दौरान 65 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन हुआ और आतिशबाजी ने पूरे मेले का माहौल रोशन कर दिया। मेले में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी देखने को मिली।
मेले का शुभारम्भ डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल, एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा, एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी और मेला कमेटी अध्यक्ष संजीव शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद भगवान राम की भव्य आरती की गई। रामलीला के मंचन में मुस्लिम युवक उस्मान ने विभीषण का किरदार निभाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी, जबकि अमित ने भगवान राम की भूमिका निभाई। इस मंचन में हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश झलकता रहा।
पूरे मेला परिसर की निगरानी 25 सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से की गई। कई थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। मेले में बने कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर पुलिस की कड़ी नजर रही। रावण दहन के बाद नौटंकी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सीमा से लगे जिलों से व्यापारी और हजारों की संख्या में श्रद्धालु मेले में शामिल हुए। मेले के दौरान प्रशासन के लोग और मेला समिति के पदाधिकारी भीड़ नियंत्रण व अन्य जिम्मेदारी संभाले रहे।