Uttar Pradesh

धमाकों से दहला लखनऊ : पटाखा फैक्ट्री के बाद अवैध गोदाम में भीषण विस्फोट, कई घर क्षतिग्रस्त

​लखनऊ, 1 सितंबर 2025:

​यूपी की राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके में रविवार को दो अलग-अलग विस्फोटों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। सुबह बेहटा गांव में हुए एक विस्फोट के कुछ घंटों बाद शाम को उसी गांव में लगभग 500 मीटर दूर एक अवैध पटाखा गोदाम में भीषण धमाका हुआ। इस हादसे में एक गाय की मौत हो गई और एक भैंस घायल हो गई। धमाका इतना जोरदार था कि पूरा गोदाम मलबे के ढेर में तब्दील हो गया और आसपास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा।

​यह अवैध गोदाम बेहटा गांव में सुबह हुए हादसे में मृत आलम के भतीजे शेरू का बताया गया है। चर्चा है कि सुबह के विस्फोट की खबर मिलने के बाद शेरू अपने अवैध गोदाम को खाली करवा रहा था, तभी आग लग गई और धमाका हो गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

​पुलिस सूत्रों के मुताबिक शेरू ने सेमरा गांव में लगभग 1000 वर्ग फिट का पटाखों का गोदाम बना रखा था। शाम को हुए विस्फोट के बाद आग और धुएं का गुबार दूर-दूर तक देखा गया। घटना के बाद मौके पर केवल ईंटों का ढेर ही बचा। इस विस्फोट की चपेट में आकर मिश्रपुर डिपो निवासी मुन्नू की गाय की मौत हो गई और उनकी भैंस घायल हो गई।

​धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि कई खाली प्लॉट की बाउंड्री ढह गईं। घटनास्थल से लगभग 400 मीटर दूर एक मकान को भी काफी नुकसान हुआ। मकान की छत पर लगी पानी की टंकी और सोलर पैनल टूट गए और दीवारों में दरारें आ गईं। स्थानीय लोगों के अनुसार शाम का धमाका सुबह हुए विस्फोट से पांच गुना अधिक शक्तिशाली था। इसकी आवाज तीन से चार किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरा इलाका दहल गया और लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।

​हादसे की सूचना मिलने पर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह, अन्य अधिकारी और कई थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंची। दमकल की दो गाड़ियों ने तुरंत आग बुझाई और सुलग रहे पटाखों को निष्क्रिय किया।

​इन हादसों के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों की जांच शुरू कर दी है। सुबह बेहटा गांव में हुए विस्फोट के बाद चलाए गए तलाशी अभियान में पुलिस ने दो दुकानों से भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। शाम के धमाके के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक बाग से भी पटाखा बनाने में इस्तेमाल होने वाली भारी मात्रा में सामग्री बरामद की है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button