लखनऊ, 20 जून 2025:
यूपी की राजधानी में बीती रात एक युवक ने स्कॉर्पियो पर सवार होकर स्टंट किया। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर युवक को पकड़ लिया और वाहन भी जब्त कर लिया। वायरल वीडियो में युवक स्कॉर्पियो का दरवाजा खोलकर खड़े हुए ड्राइविंग करते दिख रहा है। उसका वाहन 1090 से सीएम आवास की ओर दौड़ रहा है।
लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके में स्कॉर्पियो सवार युवक गुरुवार देर रात सड़क पर दिखा। उसके वाहन पर सचिवालय का पास लगा दिखा। युवक ने ड्राइविंग करते समय अपने साइड का दरवाजा खोला और एक हाथ से स्टेयरिंग पकड़कर खड़ा हो गया। किसी तांगे वाले की स्टाइल में वो 1090 चौराहे से सीएम आवास की ओर जाता दिखाई दिया। उसकी इस हरकत पर सड़क पर चल रहे अन्य वाहन सवार अचरज में पड़ गए और डर भी गए। कुछ ने अपनी रफ्तार कम की तो कुछ आगे निकल गए।
स्कॉर्पियो के पीछे चल रहे किसी बाइक सवार ने इस पूरे मंजर को कैमरे में कैद कर लिया। उसने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पुलिस की नजर में जब ये वीडियो आया तो रजिस्ट्रेशन नम्बर UP32 NC 0615 और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजबीन कर आरोपी को पकड़ लिया गया। पकड़ा गया भुवनेश रघुवंशी मुखर्जीनगर कल्याणपुर ईस्ट थाना विकासनगर का निवासी है। बताया गया कि उसके पिता विधान परिषद में निजी सचिव हैं। उन्हीं की स्कॉर्पियो से युवक ने स्टंट किया था। पुलिस ने वाहन को सीज कर उसे हिरासत में लिया है।