लखनऊ, 30 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के मुंशीपुलिया चौराहे के पास स्थित एक होटल की लिफ्ट में मंगलवार देर रात सात-आठ कर्मचारी फंस गए। घटना रात करीब तीन बजे की है जब कर्मचारी होटल में काम खत्म कर ग्राउंड फ्लोर पर उतर रहे थे। इस दौरान लिफ्ट का दरवाजा अचानक लॉक हो गया और वे भीतर ही फंस गए।
काफी देर प्रयास के बाद भी जब लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद हाइड्रोलिक स्प्रेडर की मदद से लिफ्ट का दरवाजा खोला। इसके बाद होटल कर्मी अमन, अरुण, शिवम, इशांत, विपिन, आकाश, सौरभ आदि को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ।
दमकल विभाग के अनुसार यह लिफ्ट एक दो मंजिला भवन में लगी है और लॉक होने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। होटल का संचालन राजाजीपुरम निवासी रजत द्विवेदी द्वारा किया जाता है। फिलहाल दमकल विभाग लिफ्ट की सर्विसिंग, रखरखाव और तकनीकी खामियों की जांच कर रहा है।