लखनऊ, 26 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज कोतवाली के नजदीक डीएम कंपाउंड कॉलोनी के बाहर शनिवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां स्टार्ट (चालू) खड़ी कार के भीतर एक युवक की कनपटी पर गोली लगने से मौत हो गई। शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि युवक ने कार के भीतर खुद को कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की है।
कार में मिले पैन कार्ड से मृतक की पहचान एफ ब्लॉक, राजाजीपुरम कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय ईशान गर्ग के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार रात करीब 11:45 बजे स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे चालू हालत में खड़ी कार (UP32KE8099) में हुई घटना के बारे में सूचना दी।
कार भीतर से लॉक थी। युवक का शव ड्राइवर सीट पर मिला। कार के भीतर से एक रिवाल्वर, खाली खोखा और कारतूसों से भरी एक पन्नी बरामद हुई है। जांच में पता चला कि कार ईशान गर्ग के नाम पर पंजीकृत है।
पुलिस छानबीन में पता चला है कि यह कार शनिवार शाम करीब 6 बजे के आसपास इस स्थान पर देखी गई थी। शव के पास ही रिवॉल्वर पड़ा था। कार के भीतर चारों तरफ खून बिखरा था। युवक ने कार की पार्किंग लाइट ऑन कर रखी थी।
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस ने कार की जांच की लेकिन किसी अन्य व्यक्ति की मौजूदगी का कोई प्रमाण नहीं मिला। पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
हजरतगंज पुलिस का कहना है कि फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन साक्ष्यों से यह प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। घटना के सही कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। घटना के बारे में मृतक के परिजनों से भी जानकारी की जा रही है।






