
लखनऊ, 17 अक्टूबर 2025 :
एसटीएफ लखनऊ की टीम ने बहराइच होकर नेपाल जा रहे कार सवार तस्कर को धर दबोचा। तस्कर लखनऊ खदरा इलाके में रहने वाली एक महिला से तीन किलो 500 ग्राम ब्राउन शुगर खरीद कर निकला था। तस्कर सोनू नानपारा का रहने वाला है और नेपाल में थोक सप्लाई का काम करता था। एसटीएफ उससे पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 3.50 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक टीम को सूचना मिली थी कि लखनऊ से एक तस्कर ब्राउन शुगर लेकर बहराइच के रास्ते नेपाल जाने वाला है। सूचना के आधार पर एसटीएफ लखनऊ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में विशेष टीमों का गठन किया गया। उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम बहराइच पहुंची और कोतवाली देहात पुलिस तथा सीओ सिटी के साथ मिलकर नानपारा-बहराइच मार्ग पर घेराबंदी की गई।
इस दौरान टीम ने बरुआ मोड़ तिराहे पर लखनऊ की ओर से आ रहे सोनू अहमद निवासी मोहल्ला कहारनटोला, नानपारा को दबोचा। तलाशी में उसके पास से 3.5 किलो ब्राउन शुगर, दो मोबाइल फोन, एक स्विफ्ट कार (UP 32 NP 8415), 750 रुपये नकद और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ।सीओ सिटी ने बताया कि कोतवाली देहात थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को एसटीएफ टीम लखनऊ लेकर गई है।
पूछताछ में आरोपी सोनू अहमद ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वह लखनऊ के खदरा इलाके की बड़ी पकडिया निवासी बादाम नामक महिला से ब्राउन शुगर खरीदता था और उसे बहराइच व नेपाल सीमा क्षेत्रों में थोक में सप्लाई करता था। सोनू ने यह भी स्वीकार किया कि वह पिछले एक वर्ष से इस अवैध धंधे में सक्रिय है और अब तक करीब 100 किलो ब्राउन शुगर की तस्करी कर चुका है।