
नितिन द्विवेदी/एमएम खान
लखनऊ, 3 अक्टूबर 2025। राजधानी लखनऊ में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दे डाली। तालकटोरा में चोरों ने पूर्व सीएमओ के घर को निशाना बनाया तो मोहनलालगंज क्षेत्र में एक ई रिक्शा शोरूम पर धावा बोल दिया। चोरों ने लाखों के जेवर व उपकरण के साथ 10 हजार कैश पर हाथ साफ किया है।
तालकटोरा में घर से लाखों के जेवर और लैपटॉप चोरी
तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम डी ब्लॉक में रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पवन कुमार के घर चोरों ने धावा बोला। डॉ. पवन कुमार वर्तमान में अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर कार्यरत हैं और पत्नी के साथ अस्पताल परिसर के सरकारी आवास में रहते हैं, जबकि उनका बेटा और बहू राजाजीपुरम स्थित घर में रहते हैं। बुधवार को पूरा परिवार घर से बाहर था। गुरुवार को जब वे लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद और पीछे की खिड़की टूटी हुई थी। कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। चोर करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात, लैपटॉप और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने तालकटोरा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
मोहनलालगंज स्थित ई-रिक्शा शोरूम में लाखों का सामान गायब
वहीं दूसरी बड़ी वारदात मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी कस्बे में हुई। यहां रविप्रकाश यादव के ई-रिक्शा शोरूम में चोरों ने पीछे की खिड़की तोड़कर प्रवेश किया और शोरूम में रखी चार्जर बैटरियां समेत अन्य उपकरण चोरी कर लिए। साथ ही गल्ले में रखे 10 हजार रुपये नकद भी उठा ले गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। सुबह घटना की जानकारी होते ही शोरूम मालिक ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम चोरों की तलाश में जुट गई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रीय व्यापारियों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।