
लखनऊ , 17 अक्टूबर 2025:
राजधानी लखनऊ में थाना बंथरा एवं सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन की टीम ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को मुठभेड़ में दबोच लिया। इस प्रकरण में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
बता दें कि गत 11 अक्टूबर को थाना बंथरा क्षेत्र में कुछ लोगों ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म किया था।सूचना पर नामजद केस दर्ज होने के बाद दूसरे दिन ललित कश्यप निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा को मुठभेड़ में व दूसरे आरोपी मेराज निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा को दूसरी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान देर रात थाना बंथरा एवं सर्विलांस सेल जोन दक्षिणी पुलिस टीम द्वारा हरौनी चौकी क्षेत्रांतर्गत भटगांव पांडे से हुल्लासखेड़ा मार्ग पर पिकेट लगा कर चेकिंग की जा रही थी कि अचानक से संदिग्ध व्यक्ति भटगांव की तरफ से पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध को रुकने का इशारा किया तो संदिग्ध द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिस पर पुलिस टीम की फायरिंग में संदिग्ध के पैर में गोली लगी।
घायल होकर गिरे संदिग्ध की पहचान दुष्कर्म के आरोपी राजेंद्र कुमार उर्फ बाबू कश्यप निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा के रूप में की गई है। उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। घायल को उपचार हेतु सीएचसी सरोजनीनगर भेजा गया है। पुलिस के अनुसार राजेन्द्र पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।