Lucknow City

लखनऊ : नशा मुक्ति के संकल्प संग ‘फुल मैराथन’ में दौड़े हजारों युवा… विजेताओं को मिलेगा 25 लाख का इनाम

प्रमोद कुमार

लखनऊ, 19 अक्टूबर 2025:

लखनऊ में रविवार को नशा मुक्त समाज के संकल्प के साथ एक ऐतिहासिक पहल देखने को मिली। दुबग्गा स्थित आईआईएम रोड पर आयोजित ‘नशा मुक्त फुल मैराथन’ में करीब 5,000 युवाओं ने 42.2 किलोमीटर की दौड़ लगाई। नशे के खिलाफ एकजुटता दिखाने वाले इस आयोजन की शुरुआत पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर की पहल पर की गई।

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मौर्या, विधायक जय देवी कौशल, अमरीष रावत समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि विजेताओं को 25 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई और उसके बाद धावकों ने नशामुक्त समाज का संदेश देते हुए दौड़ लगाई।

यह आयोजन पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के पुत्र आकाश किशोर ‘जैबी’ की पुण्यतिथि पर तीसरी बार किया गया। आकाश की नशे के कारण असामयिक मृत्यु ने कौशल किशोर को गहराई से प्रभावित किया, जिसके बाद उन्होंने ‘अभियान कौशल का’ के तहत नशा मुक्त समाज आंदोलन की शुरुआत की। मैराथन के अंत में सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई, साथ ही युवाओं से अपील की गई कि वे स्वयं और अपने परिवार को नशे से दूर रखें। मैराथन में महिलाओं की भागीदारी भी सराहनीय रही। आकाश किशोर की पत्नी श्वेता, प्रतिमा सिंह और निहारिका सिंह सहित कई महिलाओं ने धावकों का हौसला बढ़ाया। आयोजक बोले कि यह मैराथन न केवल खेल भावना जगाएगी बल्कि नशा मुक्ति के प्रति जनजागरण का प्रभावी माध्यम भी बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button