लखनऊ, 13 नवंबर 2025 :
लखनऊ इस महीने एक ऐतिहासिक नजारा देखने वाला है। 61 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत स्काउट्स और गाइड्स का 19वां नेशनल जम्बूरी 23 से 29 नवंबर तक वृंदावन योजना के रक्षा एक्सपो ग्राउंड में होने जा रहा है। यह आयोजन सिर्फ एक कैंप नहीं, बल्कि भारत के युवा जोश, अनुशासन और देशसेवा की भावना का बड़ा जश्न बनने वाला है।
करीब 300 एकड़ में फैले ग्राउंड में 32 हजार से ज्यादा स्काउट्स और गाइड्स जुटेंगे। इनमें देशभर के बच्चे-बच्चियां तो होंगे ही, साथ ही एशिया-प्रशांत क्षेत्र के करीब 2 हजार प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। यहां 3,500 टेंट, 100 किचन और 30,000 सीटों वाला विशाल एरीना बनाया गया है, जो रात में एलईडी लाइट्स से जगमगाएगा।
योगी सरकार दिखाएगी यूपी की झलक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की है। उन्होंने इसे ‘नए उत्तर प्रदेश की पहचान’ बताकर कहा कि यहां संस्कृति, तकनीक और नवाचार तीनों का संगम दिखेगा। जम्बूरी में राज्यवार प्रदर्शनियों के साथ ग्लोबल विलेज, एयर अग्निवीर पवेलियन, रोबोटिक्स और सोलर एक्सपो जैसी कई आकर्षक झलकियां देखने को मिलेंगी।
टेक्नोलॉजी से भरपूर होगा पूरा आयोजन
इस बार का जम्बूरी पूरी तरह स्मार्ट और डिजिटल होगा। पहली बार प्रतिभागियों को RFID कार्ड दिए जाएंगे जिससे एंट्री, मूवमेंट और सेफ्टी पर रियल-टाइम नजर रखी जा सकेगी।
इसके अलावा व्हाट्सएप अपडेट सिस्टम और डिजिटल लाइव स्ट्रीमिंग भी रहेगी ताकि हर गतिविधि की जानकारी सब तक पहुंचे। दो दिनों तक चलने वाले ड्रोन शो में सैकड़ों ड्रोन मिलकर स्काउटिंग की कहानी आसमान में लिखेंगे-यकीन मानिए, यह नजारा देखने लायक होगा।
युवाओं के लिए बनेगा AI और इनोवेशन हब
जम्बूरी में सिर्फ रोमांच नहीं, दिमाग का खेल भी होगा। यहां AI, Robotics और IT Innovation पर वर्कशॉप्स होंगी, जहां स्काउट्स को नई तकनीकों से जोड़ने की कोशिश होगी। लीडरशिप, टीमवर्क और डिजिटल स्किल्स जैसे सेशन्स युवाओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेंगे।
सुरक्षा और सफाई पर खास इंतजाम
पूरे परिसर को प्लास्टिक-फ्री जोन बनाया गया है। यहां 100 बेड का मिनी हॉस्पिटल, 16 डिस्पेंसरी, फायर स्टेशन, सीसीटीवी निगरानी और ग्रीन एनर्जी सिस्टम लगाए गए हैं। आयोजन पूरी तरह पर्यावरण फ्रेंडली होगा।
एडवेंचर और संस्कृति का धमाल
हाई रोप्स, जिपलाइन और ट्रैकिंग जैसे एडवेंचर एक्टिविटीज युवाओं के जोश को बढ़ाएंगी। वहीं लोकनृत्य, नाटक, ग्लोबल कल्चरल शो और गीत-संगीत से पूरा मैदान रंगों से भर जाएगा।
युवा ऊर्जा और एकता का संदेश देगा जम्बूरी
लखनऊ का यह जम्बूरी सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की युवा शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक बनेगा। यह वो जगह होगी जहां परंपरा, तकनीक और सेवा भावना एक साथ नजर आएंगी और यही बनेगा नए भारत की पहचान।






