Lucknow CityNational

अहमदाबाद मॉडल से प्रेरित होगा लखनऊ का शहरी विकास, गुजरात के सीएम से मिला नगर निगम का दल

शहरी विकास, स्वच्छता, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और नगर निकायों के बीच आपसी सहयोग को लेकर हुई चर्चा, प्रतिनिधिमंडल ने कूड़े से ऊर्जा उत्पादन पावर प्लांट का किया भ्रमण

लखनऊ/गांधीनगर, 8 जनवरी 2026

लखनऊ नगर निगम का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल इन दिनों गुजरात के अध्ययन दौरे पर है। इस क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने गांधीनगर स्थित आवास पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान शहरी विकास, स्वच्छता, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और नगर निकायों के बीच आपसी सहयोग को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

प्रतिनिधिमंडल में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर निगम की उपाध्यक्ष श्रीमती चरनजीत गांधी, पार्षद दल के उपनेता सुशील तिवारी, चिनहट वार्ड दो से भाजपा पार्षद शैलेंद्र वर्मा सहित अन्य पार्षद, नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी, चीफ इंजीनियर समेत कई अधिकारी शामिल हैं।

WhatsApp Image 2026-01-08 at 12.09.10 PM

शिष्टाचार भेंट के दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल ने सीएम भूपेंद्र पटेल को लखनऊ नगर निगम द्वारा संचालित विकास योजनाओं, स्वच्छता अभियानों और स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद मॉडल देशभर में शहरी प्रबंधन का एक आदर्श बन चुका है। लखनऊ नगर निगम इस मॉडल से सीख लेकर उसे अपने शहर में लागू करने के लिए इच्छुक है।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि गुजरात में शहरी विकास, स्वच्छता और स्मार्ट सिटी के क्षेत्र में किए गए नवाचारों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने अहमदाबाद के स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग 2024-25 में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने का उल्लेख करते हुए कहा कि यह उपलब्धि जनभागीदारी, मजबूत प्रशासनिक व्यवस्था और आधुनिक तकनीक के समन्वय से संभव हो पाई है।

WhatsApp Image 2026-01-08 at 12.09.09 PM

सीएम पटेल ने लखनऊ नगर निगम को आश्वस्त किया कि शहरी प्रबंधन, कचरा निस्तारण, स्मार्ट सिटी समाधान, खेल एवं पर्यटन अवसंरचना जैसे क्षेत्रों में गुजरात सरकार अपने अनुभव और तकनीकी सहयोग साझा करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पार्षद शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि गुजरात दौरे के दौरान दल ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन और जिंदल ग्रुप के सहयोग से संचालित कूड़े से ऊर्जा उत्पादन (वेस्ट टू एनर्जी) पावर प्लांट का भी भ्रमण किया।

यह परियोजना स्वच्छता, आधुनिक तकनीक और पर्यावरण संरक्षण का उत्कृष्ट उदाहरण है, जहां ठोस कचरे का उपयोग कर ऊर्जा का उत्पादन किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने इस भेंट को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि गुजरात के अनुभवों से लखनऊ में स्वच्छता और विकास कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button