लखनऊ, 15 दिसंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों के लोगों को आज पानी की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। शहर के रामनगर धोबीघाट के पास स्थित जलकल विभाग की पेयजल सप्लाई पाइपलाइन में लीकेज की मरम्मत के चलते ऐशबाग सहित दर्जनभर क्षेत्रों में जलापूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।
जलकल विभाग के अनुसार यह लीकेज ऐशबाग मेन फीडर पाइपलाइन पर सामने आई है। इसे ठीक करने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में दोपहर की जलापूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। विभाग का कहना है कि मरम्मत कार्य को समय पर पूरा करने के लिए तकनीकी टीम मौके पर तैनात की गई है। कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।
इस अस्थायी बाधा का असर शास्त्रीनगर, खजुहा, तिलकनगर, रकाबगंज, राजेंद्रनगर, ऐशबाग, राजाबाजार, करेहटा, गढ़ी कनौरा, नक्खास, नाका हिंडोला, केकेसी और खुर्शीदबाग सहित आसपास के इलाकों में पड़ेगा। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दोपहर के समय पानी नहीं मिल पाएगा।
अधिकारियों के अनुसार लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मरम्मत कार्य को सीमित समय में पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे शाम तक जलापूर्ति सामान्य की जा सके। उन्होंने लोगों से कहा है कि सुबह की जलापूर्ति के दौरान अपनी जरूरत के अनुसार पेयजल का भंडारण कर लें और पानी का उपयोग सीमित करें।
जलकल विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मरम्मत के बाद पाइपलाइन की जांच की जाएगी जिससे भविष्य में दोबारा लीकेज की समस्या न हो। यह असुविधा अस्थायी और शहर की पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी है।






