Lucknow City

लखनऊ : शरीर पर कपड़े नहीं, ​चेहरे पर टेप, हाथ-पैर रस्सी से बंधे… बोरे में मिला युवक का शव

नितिन द्विवेदी

​लखनऊ, 15 अक्टूबर 2025:

​यूपी की राजधानी लखनऊ के पारा इलाके में बुधवार सुबह सनसनी फैल गई, जब विक्रमनगर फ्लाईओवर सब्जी मंडी के पास कूड़े के ढेर में एक बोरे के अंदर लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक का निर्वस्त्र शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला।

​मृतक की पहचान छिपाने और अपराध को अंजाम देने के तरीके से यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला प्रतीत होता है। युवक के चेहरे पर भूरे रंग का टेप लिपटा हुआ था, जबकि उसके हाथ, पैर और गर्दन रस्सी से कसकर बंधे हुए थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक के सिर के पीछे भी गंभीर चोट लगी हुई थी।

​घटना की जानकारी मिलते ही एडीसीपी पश्चिमी धनंजय कुशवाहा, एसीपी काकोरी शकील अहमद और पारा इंस्पेक्टर सुरेश सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से कई महत्वपूर्ण नमूने एकत्र किए हैं।

​पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। एसीपी शकील अहमद ने बताया कि शव कूड़े के ढेर में बोरे के अंदर बंधा पड़ा मिला है और उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है।

​पुलिस अब युवक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर रही है और साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है ताकि अपराधी या अपराधियों तक पहुंचा जा सके। एसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण और समय का पता चल पाएगा और उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button