Barabanki City

लखनऊ से एग्जाम देने आया युवक… चाचा समेत सडक हादसे में गंवाईं जान, परिजनों का हंगामा

घर लौटते समय बाइक में पिकअप ने मारी ठोकर, परिजनों का कहना था कि पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से नहीं भेजा अस्पताल, देरी की वजह से गई दोनों की जान

बाराबंकी, 8 दिसंबर 2025:

फतेहपुर क्षेत्र स्थित साईं पीजी कॉलेज से बीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा देकर वापस लौट रहे युवक और उसके चाचा की देवा-चिनहट मार्ग पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। बरेठी के पास तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। देवा पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र के गढ़ हुसैन पुरवा निवासी 48 वर्षीय रामस्वरूप अपने 28 वर्षीय भतीजे आयुष यादव को साईं पीजी कॉलेज परीक्षा दिलाने फतेहपुर ले गए थे। रविवार देर शाम दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी देवा-चिनहट मार्ग पर बरेठी के पास तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों के मृत घोषित होने की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने देवा पुलिस और माती चौकी प्रभारी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का कहना था कि चौकी प्रभारी ने उन्हें बताया था कि घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है, जबकि वास्तविकता में पुलिस ने उन्हें पिकअप वाहन से भिजवाया।

परिजनों का आरोप है कि पिकअप से भेजे जाने के कारण देर हुई और इसी देरी में दोनों की जान चली गई। उन्होंने पुलिस सिपाही बलबीर यादव पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। अस्पताल में हंगामे की जानकारी होते ही नगर कोतवाल सुधीर सिंह, CO सिटी संगम कुमार और SDM सदर आनंद तिवारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर स्थिति को शांत कराया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button