
लखनऊ/इटावा, 29 मई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (लखनऊ चिड़ियाघर) और इटावा सफारी पार्क गुरुवार से फिर आम दर्शकों के लिए खोल दिए गए। हालांकि, गोरखपुर का शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान और कानपुर चिड़ियाघर अगले आदेश तक बंद ही रहेंगे।
मालूम हो कि दो सप्ताह पूर्व गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान व कानपुर प्राणि उद्यान में बर्ड फ्लू के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी चिड़ियाघर व इटावा सफारी पार्क को दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था। प्रदेश की प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अनुराधा वेमुरी ने बुधवार को लखनऊ चिड़ियाघर और इटावा सफारी को खोलने के आदेश जारी किए।
बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं
लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा के मुताबिक बंदी के दौरान सभी वन्यजीवों की गहन निगरानी की गई और यहां बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया। इटावा सफारी के उप निदेशक डॉ. विनय कुमार सिंह ने भी पुष्टि की कि वहां किसी पक्षी या वन्यजीव में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए और न ही किसी की मृत्यु हुई।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सावधानी के तौर पर अब भी सतर्कता बरती जाएगी और सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। गोरखपुर और कानपुर चिड़ियाघर को लेकर निर्णय हालात की समीक्षा के बाद लिया जाएगा।
इटावा सफारी : इन निर्देशों का करना होगा पालन
-प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग जरूरी होगी।
-सभी वाहनों के टायर और पैदल पर्यटक फुटवॉश से होकर गुजरेंगे।
-सफारी वाहनों में खाद्य सामग्री ले जाना मना है। उल्लंघन पर कार्रवाई होगी।
-अस्वस्थ व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।






