National

मेड इन इंडिया ई-विटारा इस तारीख को होगी लॉन्च, जानिए क्या हैं इसके फीचर्स और कीमत

मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को 2 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है, 500 km तक की अनुमानित रेंज और मॉडर्न फीचर्स के साथ आएगी।

लखनऊ, 28 नवंबर 2025 :

इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एक और नई SUV एंट्री करने जा रही है। दरअसल मारुति सुजुकी अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा लेकर आ रही है। कंपनी 2 दिसंबर को इसे लॉन्च करेगी और इसके लिए ऑफिशियल इनवाइट भी भेज दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में फरवरी 2025 से ही शुरू हो चुका है।

22cec6cb-5279-45dd-a42f-bf63ce291997
Made-in-India E-Vitara Launch Date Revealed: Expected Features & Price

ग्लोबल लेवल पर पहले ही हो चुकी है रिवील

ई-विटारा को भारत में इस साल जनवरी में हुए ग्लोबल मोबिलिटी एक्सपो-2025 में दिखाया गया था। इससे पहले सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन इसे अक्टूबर 2024 में इटली के मिलान में हुए ऑटो शो EICMA-2024 में पेश कर चुकी है। यह EVX कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन मॉडल है, जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो-2023 में दिखाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अगस्त 2025 को गुजरात के हंसलपुर से ई-विटारा को एक्सपोर्ट के लिए फ्लैग-ऑफ किया था। यह पूरी तरह मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक कार है जिसे 100 से ज्यादा देशों, जैसे यूरोप और जापान में निर्यात किया जाएगा।

क्या होगी इसकी कीमत और बाजार में किससे होगा मुकाबला?

कंपनी 49kWh बैटरी वाले बेस मॉडल की कीमत लगभग ₹20 लाख (एक्स-शोरूम) रख सकती है। वहीं 61kWh बैटरी और हाई पावर मोटर वाले मॉडल की कीमत लगभग ₹25 लाख तक हो सकती है। ई-ऑलग्रिप AWD वर्जन की कीमत करीब ₹30 लाख तक रह सकती है। भारतीय बाजार में इस कार का सामना MG ZS EV, टाटा कर्व EV, महिंद्रा BE 6 और हुंडई क्रेटा EV से होगा।

नई LED लाइटिंग और 19-इंच व्हील

ई-विटारा सुजुकी के नए Heartect-E प्लेटफॉर्म पर बनी है और EVX कॉन्सेप्ट डिज़ाइन से मिलती-जुलती है। फ्रंट में पतली LED हेडलाइट, Y-shaped LED DRL और स्पोर्टी बंपर मिलता है। SUV का लुक बॉडी क्लैडिंग और 19-इंच ब्लैक व्हील्स के साथ काफी मस्क्युलर दिखता है। C-पिलर पर लगे रियर डोर हैंडल और इलेक्ट्रिक सनरूफ इसके लुक को और मॉडर्न बनाते हैं। पीछे की ओर कनेक्टेड 3-पीस LED टेल लाइट दी गई है।

इंटीरियर और फीचर्स क्या हैं?

केबिन ब्लैक-ऑरेंज डुअल-टोन थीम में है। 2-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और वर्टिकल AC वेंट्स दिए गए हैं। कार में दो बड़ी फ्लोटिंग स्क्रीन—एक इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले- मिलती हैं। फीचर्स में ऑटोमैटिक AC, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360° कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए जाएंगे।

कैसी होगी इस कार की बैटरी?

यूरोप में यह SUV 49kWh और 61kWh बैटरी पैक में बेची जा रही है। भारत में भी यही ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी ने आधिकारिक रेंज नहीं बताई है, लेकिन अनुमान है कि फुल चार्ज में यह 500 km तक चल सकती है। इसमें 2WD और 4WD दोनों ऑप्शन दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button