
आदित्य मिश्र
अमेठी, 20 जनवरी 2025:
यूपी के जिला अमेठी में हाइवे पर फर्राटा भरते जा रहे वाहन को खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने रोका तो सेहत के नाम पर हो रहे गोरखधंधे का खुलासा हुआ। वाहन पर सॉस व सिरके से भरे गत्ते लदे थे। पड़ताल हुई तो पता चला कि फैक्ट्री का फूड लाइसेंस नहीं है वहीं प्रोडक्ट में क्या मिलाया गया इसका भी कोई डिटेल नही है। टीम ने पूरा माल हाइवे के किनारे ही नष्ट करा दिया। जांच को सैम्पल लेकर निर्माता को नोटिस जारी की गई है।
दरअसल जिले के खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त राजेश द्विवेदी को एक गोपनीय सूचना मिली थी। इसी के बाद सोमवार को नेशनल हाइवे पर प्रतापगढ़ की ओर जा रहे टाटा एस माल वाहक वाहन को रोका गया। चेकिंग में अंदर सॉस व विनेगर (सिरका) से भरे गत्ते मिले। इस प्रोडक्ट के बारे में चालक सिर्फ उन्नाव स्थित जैन फूड प्रोडक्ट द्वारा निर्मित उत्पाद के सप्लाई का बिल ही दिखा पाया। बिल में अंकित निर्माता जैन फूड प्रोडक्ट का लाइसेंस डिटेल ऑनलाइन चेक किया गया तो कम्पनी निर्माण व आपूर्ति के लिए अनाधिकृत पाई गई।
हाइवे किनारे ही नष्ट कराई सामग्री
इसके अलावा प्रोडक्ट पर निर्माण व अवसान तिथि अंकित नहीं थी वहीं उसमे मिलाई गई निर्माण सामग्री व निर्माता का भी डिटेल भी नहीं मिला। खाद्य सामग्री के नाम पर ऐसी धोखाधड़ी देख खाद्य आयुक्त राजेश द्विवेदी ने मौके पर ही 400 बोतलों में भरी सामग्री को नष्ट कराने का आदेश दिया जिससे इसका प्रयोग न किया जा सके। सहायक आयुक्त ने बताया कि जांच के लिए नमूने ले लिए गए हैं। वहीं निर्माता को भी नोटिस जारी की जा रही है।