भोपाल, 21 मार्च 2025
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने गुरुवार को राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ घोटालों और भ्रष्टाचार के बीच ‘सो रही’ रहने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी पार्टी के एक विधायक ने कुंभकरण की वेशभूषा धारण की। कुंभकरण महाकाव्य रामायण का एक पात्र है, जो अपनी गहरी नींद के लिए प्रसिद्ध है।
विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान विधायकों ने कुंभकरण को जगाने के लिए बांसुरी बजाई। विधायक दिनेश जैन ने कुंभकरण का वेश धारण किया था।
सिंघार ने संवाददाताओं से कहा, “प्रदेश में घोटाले के बाद घोटाले होने के बावजूद भाजपा सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। इसीलिए हमने इस नाटकीय तरीके से प्रदर्शन किया। प्रदेश ने नर्सिंग घोटाला, परिवहन घोटाला, पटवारी घोटाला देखा है। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है, किसानों को खाद नहीं मिल रही है, लेकिन सरकार कोई निर्णय लेने से इनकार कर रही है, न ही भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।”पलटवार करते हुए राज्य के खेल, युवा कल्याण और सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है, “लेकिन कांग्रेस सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए बजट सत्र के दौरान विरोध और हंगामा कर रही है।” उन्होंने कहा कि फोटो खिंचवाने के लिए विधानसभा का दुरुपयोग करना गलत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी बातें तथ्यों पर आधारित करनी चाहिए।