इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है इसी कड़ी में इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक क्लीनिक संचालित करने वाले डॉक्टर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं, बताया जा रहा है कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए डॉक्टर के क्लीनिक पर मरीज बनकर पहुंचे और इसी दौरान अपने पास मौजूद बंदूक से डॉक्टर पर फायर किए और वहां से फरार हो गए।
एसीपी रुबीना मेजबानी के द्वारा बताया जा रहा है कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कुंदन नगर में बीएमएस डॉक्टर सुनील साहू का क्लीनिक था इस दौरान जब डॉक्टर के क्लीनिक पर डॉक्टर सुनील साहू और उनका एक कंपाउंडर मौजूद था इस दौरान तीन युवक आए और खुद को बीमार बताकर इलाज करवाया इसके बाद जैसे ही क्लीनिक के अंदर जाकर सुनील साहू के पास मरीज बैठा उसने अपने पास मौजूद बंदूक से उन पर फायर किया और फरार हो गए। फिलहाल इसके बाद जैसे ही पुलिस को पूरे मामले की जानकारी लगी, पुलिस पूरे मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।