CrimeMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश : दोस्तों ने पार की सारी हदे, पहले पिलाई शराब फिर कर दी पिटाई, बेहोशी की हालत में बांध पर फेंक कर भागे।

अशोकनगर, 16 फरवरी 2025

बीते रविवार को अशोकनगर के एक हलवाई को उसी के चार दोस्तों ने पहले तो जमकर शराब पिलाई, फिर बुरी तरह पिटाई कर दी। पिटाई से बेहोश हुए हलवाई को उसके दोस्त अंधेरा होने तक कार की डिग्गी में डालकर घुमाते रहे और अंधेरा होने पर बोरे में बंद कर राजघाट बांध में फेंक कर भाग निकले। गनीमत रही कि डूबने से पहले हलवाई को होश आ गया। जिसकी चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने उसे बांध से निकाला। बुरी तरह जख्मी हालत में राहगीर बडेरा के सरपंच बलि सिंह लोधी के पास उसे लेकर पहुंचे। जिन्होंने घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को मामले की जानकारी दी।

बताया गया है कि अशोकनगर की छै घर कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय अक्षय लोधी हलवाई का काम करता है। बीते शुक्रवार को उसका विवाद अशोकनगर के ही जगदीश राजपूत से हुआ था। रविवार को जगदीश ने माफी मांगकर उसे काम दिलाने के बहाने से अशोकनगर के बालाजी ढाबे पर बुलाया।

अक्षय के अनुसार पांचों दोस्त राजघाट पहुंचे। जहां उन्होंने शराब पी। अक्षय को पूर्वयोजना अनुसार ज्यादा शराब पिलाकर चारों ने जमकर मारपीट की। जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसे होश तब आया, जब वह पानी में बोरे के अंदर बंद था।

बताया गया है कि फरियादी अक्षय और जगदीश दोनों में साथ में मिलकर शादी समारोहों में हलवाई का काम करते हैं। दो तीन दिन पहले अशोकनगर की सत्यम लॉज में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें अक्षय ने जगदीश को पीट दिया था। इसी मारपीट का बदला लेने के लिए जगदीश के योजना बनाकर अपने तीन अन्य दोस्तों को साथ लिया और इस वारदात को अंजाम दे डाला।चन्देरी थाना में चार आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।पीड़ित का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार।
पुलिस ने हलवाई के कथनों के आधार पर अशोकनगर निवासी चार युवकों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button