CrimeMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश : उज्जैन में दर्दनाक घटना, पारिवारिक विवाद में तीन लोगों ने पिया जहर, 2 की मौत, 1 गंभीर

उज्जैन, 26 जनवरी 2025

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में पारिवारिक विवाद के चलते तीन लोगों ने शराब में मिलाकर जहर पी लिया। इनमें से दो की मौत हो गई है जो रिश्ते में साढू हैं, वहीं एक अन्य की हालत गंभीर है।

मामला उज्जैन के उन्हेल थाना क्षेत्र का है। अरुण सूर्यवंशी और राम प्रसाद, जो आपस में साढू हैं, ने अपने साले बंटी के साथ चिमनगंज मंडी के ब्रिज के करीब शराब के गिलास में जहरीला पदार्थ डाल लिया और उसे पी लिया। इसके चलते तीनों की हालत बिगड़ी, जिनमें से अरुण और राम प्रसाद की मौत हो गई है, जबकि बंटी की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है। इस पूरे घटनाक्रम का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया गया है, जिसमें नजर आ रहा है कि शराब के गिलास में जहरीला पदार्थ डाला जा रहा है। साथ ही इस वीडियो में एक गाना ‘मोहब्बत की वजह से यह दिन देख लो आप’ चल रहा है। इस वीडियो में अरुण और राम प्रसाद की आवाज सुनाई दे रही है, वहीं बंटी हाथ में जहर लिए नजर आ रहा है।

पारिवारिक विवाद के चलते अरुण और राम प्रसाद ने यह कदम उठाया है
बताया गया है कि अरुण पर तीन माह पहले एक नाबालिग लड़की को लेकर भागने का आरोप लगा था और वह जेल भी गया था। जेल से छूटने के बाद वह काम के सिलसिले में गुजरात चला गया था, जबकि उसकी पत्नी तारा उज्जैन में अपने भाई बंटी के पास ही रह रही थी। शनिवार को प्रकरण की सुनवाई थी और इसी सिलसिले में वह आया था। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पारिवारिक विवाद के चलते अरुण और राम प्रसाद ने यह कदम उठाया है। फिर भी राम प्रसाद और अरुण के परिजन इसमें किसी साजिश की आशंका भी जता रहे हैं। इस घटनाक्रम के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दो की मौत के बाद तीसरे की हालत गंभीर है और उपचार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button