Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश : शोभा यात्रा पर हुए पथराव की घटना पर भड़के वागेश्रर बाबा, कहा – ऐसा करने वालों को फांसी पर लटका देना चाहिए

गुना, 14 अप्रैल 2025

गुना में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा पर पथराव को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है, ‘गुना में जो हुआ वह अत्यंत निंदनीय है. देश को तोड़ने वाले लोग हिंदुओं को डराने और एक विशेष महजब के लोग अपने मजहब का भौकाल बनाने के लिए इस प्रकार के प्रायोजित तरीके से कृत्य कर रहे हैं. जो हनुमान जी की शोभा यात्रा पर हुआ है, वो कोई भी किसी भी धर्म का हो चाहे यहूदी हो, ईसाई हो, पारसी या मुसलमान हो सबकी अपनी-अपनी आस्था होती है।

उन्होंने आगे कहा कि किसी की भी आस्था पर पत्थर फेंकना इस बात को दर्शाता है कि वो ना तो मनुष्य कहलाने लायक है और ना जीने लायक है. उनको तो भारत सरकार को फांसी की सजा दे देनी चाहिए. फिर चाहे वो कोई भी हो और किसी भी धर्म और परम्परा का हो और किसी की भी आस्था को ठेस पहुंचाए उसे दंड देना चाहिए. हम तो मुख्यमंत्री मोहन यादव से कहेंगे दोषियों के घर पर बुलडोजर चलाएं।

17 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी :

शोभा यात्रा पर पथराव मामले में SP संजीव कुमार सिन्हा ने कहा,”स्थिति अब सामान्य है और पुलिस बल उचित तरीके से तैनात है. हम असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

शनिवार यानी 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश गुना में शोभा यात्रा निकाली गई. जब ये यात्रा कर्नलगंज इलाके से गुजरी तो विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल के सामने जोर-जोर से डीजे बजाया गया. विवाद की स्थिति के बाद पथराव की घटना हुई. इस यात्रा का आयोजन बीजेपी पार्षद गब्बर कुशवाह द्वारा किया जा रहा था. जुलूस इससे यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कहा जा रहा है कि दोनों की तरफ से पथराव हुआ. इसमें कई लोग घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button