Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: आरक्षक की वर्दी पहनकर शहर में घूम रहीं थी महिलाएं, पुलिस ने पकड़ा तो उड़ गए होश!

रीवा, 28 दिसंबर, 2024

रीवा के सिविल लाइन पुलिस ने दो नकली महिला पुलिसकर्मियों को पकड़ा है जो नकली पुलिस बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने की तैयारी में थी लेकिन उससे पहले ही पकड़ी गई। दोनों युवतियां आरक्षक की वर्दी पहने हुई थी और दोनों रीवा शहर की ही रहने वाली है इनके पास से झोले में थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर की भी वर्दी के साथ ही पुलिस का नकली आई कार्ड भी मिला है जिसका उपयोग ये टोल प्लाजा में करती थी।

रीवा के सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम दो महिला पुलिसकर्मियों को पकड़ा है जो आरक्षक की वर्दी में थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की दोनों नकली वर्दी में घूम रही है जो किसी को भी अपना ठगी का शिकार बना सकती है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों को पकड़कर अपने साथ थाने ले आई जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है की इनके पास मौजूद झोले में थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर की भी वर्दी मिली है जिसको समय समय पर पहनकर ये अपना रौब दिखाती थी। इनके पास से पुलिस का नकली आई कार्ड भी मिला है जिसका उपयोग ये टोल प्लाजा में करती थी। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है की किस उद्देश को लेकर इन्होंने ये नकली वर्दी पहन रखी थी और अभी तक कितने लोगों को इन्होंने अपना ठगी का शिकार बनाया है यह कार्यवाही सिविल लाइन पुलिस और कोड रेड टीम द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button