लखनऊ, 3 जनवरी 2026:
माघ मेले के दौरान प्रयागराज के संगम तट पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। माघ मेले में लाखों श्रद्धालु संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचते हैं। इससे ट्रेनों और स्टेशनों पर अत्यधिक दबाव बन जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने इस बार भीड़ प्रबंधन और सुगम यात्रा के लिए विशेष योजना तैयार की है।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि मेले के प्रमुख स्नान पर्वों पर प्रयागराज संगम स्टेशन अस्थायी रूप से बंद रहेगा। इस दौरान लखनऊ इंटरसिटी, पैसेंजर ट्रेन सहित 20 से अधिक ट्रेनें सीधे संगम स्टेशन तक नहीं जाएंगी। ये ट्रेनें फाफामऊ और प्रयागराज जंक्शन तक ही संचालित होंगी। इससे स्टेशन परिसर में अत्यधिक भीड़ और अव्यवस्था से बचा जा सकेगा।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) कुलदीप तिवारी के मुताबिक 15 जनवरी से स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। इन ट्रेनों का उद्देश्य प्रयागराज आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत देना और नियमित ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव कम करना है।
रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 04293 स्पेशल 15 जनवरी को प्रयागराज से रात 8:20 बजे रवाना होकर रात 2:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्वों पर भी चलाई जाएगी। इनमें 18 जनवरी को मौनी अमावस्या, 23 जनवरी को वसंत पंचमी और 1 फरवरी को माघी पूर्णिमा शामिल हैं। इसके अलावा मौनी अमावस्या के अवसर पर ट्रेन संख्या 04292 स्पेशल का भी संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 17 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे लखनऊ से रवाना होकर शाम 7:55 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन विशेष ट्रेनों से श्रद्धालुओं की यात्रा अधिक सुरक्षित और आरामदायक होगी। साथ ही स्टेशन और ट्रेनों में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी।
सीनियर डीसीएम ने यह भी जानकारी दी कि 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा का स्नान पर्व है। इस कारण प्रयागराज संगम स्टेशन 2 से 4 जनवरी तक बंद रहेगा। इसी तरह 15 जनवरी को मकर संक्रांति के चलते 14 से 16 जनवरी, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या पर 17 से 19 जनवरी, 23 जनवरी को बसंत पंचमी पर 22 से 24 जनवरी, 1 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर 31 जनवरी से 2 फरवरी और 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के चलते 14 से 16 फरवरी तक संगम स्टेशन बंद रहेगा।
रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति और स्टॉपेज की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि माघ मेले की यात्रा शांतिपूर्ण और सुखद बन सके।






