
चंदौली,11 दिसंबर 2024
महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल ने दिसंबर 2024 तक चलाई जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, और उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। रेलवे का उद्देश्य है कि इस आयोजन के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस निर्णय की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने साझा की। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से बंद किया गया है, जिससे ट्रेन संचालन सुचारू रह सके।
रद्द की गई ट्रेनों में प्रमुख रूप से 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन, 07255/56 सिकंदराबाद/हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन, 03251 दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन, और 03252 एसएमवीबी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं, जो दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच अलग-अलग तिथियों तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा, पटना-पुरी, धनबाद-कोयंबटुर, दरभंगा-दौराई, सहरसा-सरहिंद, झंझारपुर-पाटलिपुत्र, राजगीर-पटना, और गया-पटना रूट्स पर चलने वाली कई अन्य स्पेशल ट्रेनों को भी अस्थायी रूप से बंद किया गया है। इन ट्रेनों के रद्द होने का उद्देश्य महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अधिक ट्रेनों और संसाधनों को उपलब्ध कराना है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें और रद्द की गई ट्रेनों में टिकट बुक करने से बचें।






