
प्रयागराज,13 जनवरी 2025
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आगाज श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का अनूठा संगम बन गया है। सोमवार सुबह तक 60 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम और गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्ति कर चुके थे। मेला क्षेत्र में देश-विदेश से आए श्रद्धालु न केवल अपने परिवार और स्वयं के कल्याण की प्रार्थना कर रहे हैं, बल्कि संगम की पवित्र धारा में स्नान कर मोक्ष और सद्गति का आशीर्वाद भी ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की व्यवस्थाओं की तारीफ हर ओर हो रही है, और श्रद्धालु सुव्यवस्थित आयोजन के लिए कृतज्ञता प्रकट कर रहे हैं।
महाकुंभ में साधु-संन्यासी, कल्पवासी और विदेशी श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। जापान, रूस, अमेरिका और यूरोप के श्रद्धालु इस अद्भुत आयोजन की भव्यता से अभिभूत हैं। घाटों पर हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारों से गूंजते माहौल में श्रद्धालु तिलक लगवाकर, प्रसाद चढ़ाकर और गंगाजल स्टोर कर अपनी आस्था को साकार कर रहे हैं। पूजा सामग्री बेचने वाले और तिलक लगाने वाले इस बार की भीड़ और उत्साह से बेहद खुश हैं, और 2019 के कुंभ की तुलना में इसे कहीं अधिक भव्य और दिव्य मान रहे हैं।






