
महाकुंभ नगर, 27 फरवरी 2025:
आस्था और अध्यात्म का महापर्व महाकुंभ भव्यता और धार्मिक उत्साह के साथ संपन्न हो गया। 45 दिनों तक चले इस ऐतिहासिक आयोजन ने कई रिकॉर्ड तोड़े और आस्था का अनोखा दृश्य प्रस्तुत किया। इस बार के महाकुंभ में सभी 13 अखाड़ों की उपस्थिति रही, जिन्होंने तीनों अमृत स्नानों में पुण्य डुबकी लगाकर परंपरा का निर्वहन किया। 15 फरवरी से 26 फरवरी तक एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ से कम रही हो।
भव्य आयोजन: 4000 हेक्टेयर में बसा महाकुंभ नगर
महाकुंभ नगर को 4000 हेक्टेयर में बसाया गया और पूरे मेला क्षेत्र को 25 सेक्टरों में विभाजित किया गया। 12 किमी क्षेत्र में पक्के घाटों का निर्माण किया गया, जबकि 1850 हेक्टेयर में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 31 पांटून पुल, 67 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट्स, 1.5 लाख शौचालय और 25 हजार पब्लिक एकमोडेशन बनाए गए। योगी सरकार ने 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए, जबकि केंद्र सरकार के सहयोग से कुल 15 हजार करोड़ रुपए से प्रयागराज का कायाकल्प किया गया।

श्रद्धालुओं का सैलाब: प्रमुख स्नान पर्वों पर बने रिकॉर्ड
-पौष पूर्णिमा (13 जनवरी): 1.70 करोड़
-मकर संक्रांति (14 जनवरी): 3.50 करोड़
-मौनी अमावस्या (29 जनवरी): 7.64 करोड़
-बसंत पंचमी (3 फरवरी): 2.57 करोड़
-माघ पूर्णिमा (12 फरवरी): 2.04 करोड़
-महाशिवरात्रि (26 फरवरी): 1.53 करोड़
विपक्षी नेताओं ने भी निभाई आस्था
महाकुंभ में विपक्षी नेता भी संगम स्नान करने पहुंचे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दल बल के साथ आए, जबकि प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने भी संगम स्नान किया। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट, अभिषेक मनु सिंघवी, राजीव शुक्ला और अन्य विपक्षी नेता भी इस महायोजन में शामिल हुए।
खेल और बॉलीवुड सितारों की रही धूम
महाकुंभ में खेल और बॉलीवुड की दुनिया के सितारों ने भी शिरकत की। सुनील गावस्कर, सुरेश रैना, खली, साइना नेहवाल, बाइचुंग भूटिया, अनिल कुंबले, आरपी सिंह और ईशांत शर्मा ने संगम में डुबकी लगाकर साधु-संतों का आशीर्वाद लिया। वहीं, अक्षय कुमार, विक्की कौशल, कट्रीना कैफ, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, ईशा गुप्ता, रवीना टंडन, विवेक ओबेरॉय, अनुपम खेर और अन्य बॉलीवुड सितारों ने भी संगम स्नान कर आस्था प्रकट की।
सीएम योगी ने रखी व्यवस्थाओं पर पैनी नजर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर लगातार नजर बनाए रखी। उन्होंने 45 दिनों के आयोजन में स्वयं 10 बार प्रयागराज आकर व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
केंद्रीय व राज्य के मंत्रियों और नेताओं का भी जमावड़ा
महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई केंद्रीय और राज्य के नेता संगम में पवित्र स्नान करने पहुंचे। इसके अतिरिक्त विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी आस्था की डुबकी लगाई।
मंत्रिमंडल की बैठकें भी बनीं आकर्षण का केंद्र
उत्तर प्रदेश और राजस्थान की मंत्रिमंडल की बैठकें भी महाकुंभ के दौरान आयोजित की गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी मंत्रिपरिषद की बैठक हुई, जिसके बाद सभी मंत्रियों ने संगम में डुबकी लगाई। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी मंत्रिपरिषद के साथ स्नान कर बैठक आयोजित की।







