महाकुंभ नगर,25 फरवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मेला प्रशासन ने स्वच्छता अभियान में नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। मेला क्षेत्र के दस किलोमीटर के दायरे में 15 हजार सफाई कर्मचारियों ने एक साथ काम किया और इलाके को चमाचम कर दिया। इसकी निगरानी के लिए गिनीज बुक की टीम भी मौजूद रही। कुछ दिनों में ही सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अपना ही रिकार्ड तोड़ा
महाकुंभ में संगम स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर नए रिकार्ड बन ही रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या की आवाजाही के बीच कूड़े कचरे की सफाई व अन्य कार्य भी किसी युद्ध से कम नहीं हैं। 13 जनवरी को शुरू हुए आयोजन में प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से सफाई कर्मचारी लगातार पूरी निष्ठा और समर्पण से इस काम को कर रहे हैं। मेला प्रशासन की ओर से इस कार्य पर निगरानी के लिए प्रभारी आकांक्षा राणा को नियुक्त किया गया। वर्ष 2019 में दस हजार सफाई कर्मियों ने एक साथ कार्य कर रिकार्ड बनाया था इसलिए इस बार अपने ही रिकार्ड को तोड़ने का प्लान बना।

दस किमी क्षेत्र में 15 हजार कर्मचारियों ने की सफाई
सोमवार को चलाये गए महाअभियान में 15 हजार सफाई कर्मियों को दस किलोमीटर के दायरे में कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई। सफाईकर्मियों की फौज ने सेक्टर दो में हेलीपैड पार्किंग, नागवासुकि जोन के सेक्टर सात में भरद्वाज घाट, झूंसी जोन में ओल्ड जीटी एवं हरिश्चंद्र घाट तथा अरैल जोन के अंतर्गत चक्रमाधव घाट पर सफाई अभियान चलाया। सफाई के इस महाअभियान पर निगरानी करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से आब्जर्वर ऋषिनाथ मौजूद रहे। बताया गया कि कुछ दिन में ही प्राधिकरण को इस नए वर्ल्ड रिकार्ड का सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा।
