
महाकुंभ नगर, 14 जनवरी 2025:
पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ के शुभारंभ के दूसरे दिन अमृत स्नान पर करोड़ों लोगों के साथ अखाड़ों ने भी संगम में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए। श्रद्धालुओं के उत्साह को देखकर पीएम नरेंद्र मोदी भी खुश हैं। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर महाकुंभ की तस्वीरें पोस्ट कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया है।
मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट कर कहा कि मकर संक्रांति महापर्व पर महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान में शामिल सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। बता दें कि पीएम ने सोमवार को भी शुभारंभ के मौके पर भी अपनी खुशी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना।