Ho Halla SpecialNationalUttar Pradesh

महाकुंभ : पीएम मोदी कल लगाएंगे संगम में डुबकी, पहले से तय कार्यक्रम में हुआ बदलाव

महाकुंभ नगर, 4 फरवरी 2025:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को महाकुंभ पहुंचकर पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। हालांकि, उनके पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब पीएम मोदी करीब एक घंटे महाकुंभ मेला क्षेत्र में रहेंगे। इस दौरान वे गंगा पूजन भी करेंगे।

पीएम मोदी बुधवार सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से डीपीएस हेलीपैड जाएंगे। इसके बाद अरैल घाट पहुंचेंगे और क्रूज के जरिए संगम स्थल जाएंगे। वहां 11 बजे से 11:30 बजे तक गंगा स्नान, पूजन और आरती करेंगे।

इन कार्यक्रमों में हुआ बदलाव

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी को सेक्टर-6 में बने स्टेट पवेलियन और नेत्र कुंभ शिविर भी जाना था, लेकिन संशोधित कार्यक्रम में ये शामिल नहीं हैं। हालांकि, पीएम के संभावित कार्यक्रम में नेत्र कुंभ का दौरा करने की संभावना बनी हुई है। दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।

सीएम योगी करेंगे पीएम का स्वागत

पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य विशिष्ट लोग पहुंचेंगे। महाकुंभ में पीएम मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन ने रिहर्सल करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया।

इसलिए है कल का दिन खास…

कल दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी है। मतदान के दिन पीएम मोदी के महाकुंभ आगमन को लेकर सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं। दूसरी तरफ धार्मिक दृष्टि से 5 फरवरी का दिन अत्यंत शुभ माना जाता है। यह माघ मास की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। इसी दिन भीष्माष्टमी भी मनाई जाती है, जो महाभारत के भीष्म पितामह के मोक्ष प्राप्ति से जुड़ी मानी जाती है। इस अवसर पर गंगा स्नान और पूजन का विशेष महत्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button