
अमित मिश्र
महाकुंभ नगर, 22 फरवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ के समापन को भले चार दिन ही शेष हैं लेकिन यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्नान करने वाले आंकड़ों ने एक नया कीर्तमान स्थापित कर दिया है। शनिवार को गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 60 करोड़ के पार पहुंच गई।
श्रद्धालु बोले- संगम स्नान करते ही मिट जाती है थकान
महाकुंभ का आकर्षण पूरे भारत ही नहीं वरना दुनिया के कई देशों के लोगों को संगम के घाट तक खींच लाया। अभी भी आस्था का ज्वार लगातार संगम की ओर बढ़ ही रहा है। प्रयागराज से जुड़ने वाले हर रास्ते इसके साक्षी बने हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा कि महाकुंभ के समापन में अब महज चार दिन शेष हैं। लोग लाखों की संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। संगम तक पहुंचाने के लिए लोग कई किलोमीटर पैदल चलकर आ रहे हैं कोई 10 किलोमीटर तो कोई 12 किलोमीटर से पैदल चल रहा है और संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहा है कई लोगो ने बताया काफी दूर पैदल चलना पड़ रहा है लेकिन चलने में थकान लग रही है। संगम स्नान कर थकान दूर हो जा रही है।
पुलिस कर रही संयम बरतने की अपील
बता दें कि पौष पूर्णिमा स्नान के साथ 13 जनवरी को महाकुंभ की शुरुआत हुई थी। महाशिवरात्रि के पर्व पर महाकुंभ का समापन होगा। पुलिस के आला अफसर भी भारी भीड़ को देखते हुए स्नान करने वाले लोगों से संयम बरतने की अपील कर रहा है। वहीं किसी भी अफवाह पर ध्यान ना देकर सहजता पूर्वक नियमों का पालन करते हुए महाकुंभ में स्नान करने का अनुरोध कर रहा है।






