महाकुंभ नगर,23 फरवरी 2025:
हर 12 साल पर प्रयागराज में होने वाले कुंभ के 12 आयोजनों के बाद 144 वर्षों के संयोग वाला महाकुंभ अभी तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की पुण्य डुबकी का साक्षी बन चुका है। शेष बचे तीन दिन में ये आंकड़े क्या होंगे ये भविष्य के गर्भ में है मगर सियासी हल्कों में कभी कभार सुर्ख हुआ ये आयोजन आस्था की शक्ति के सहारे खुद भी मानों अपने मोक्ष यानी सफलता की यात्रा तय कर रहा है।
तीर्थराज के पलट प्रवाह से काशी, विंध्य व अयोध्याधाम भी रहा गुलजार
जनवरी माह की पौष पूर्णिमा को शुरू हुए इस महाकुंभ का दायरा विश्व के कई देशों की आबादी को समा लेगा ये शायद ही किसी ने कल्पना की होगी लेकिन ये सच प्रयागराज में साकार होते दिखा। तीर्थराज प्रयागराज ही नहीं देश के अन्य धार्मिक स्थल भी यहां के पलट प्रवाह की आस्थावान भीड़ से भर गए। काशी का बाबा विश्वनाथ व विंध्यांचल का मां विंध्यवासिनी धाम और अयोध्या के रामलला का दरबार इसका साक्षी बन गया। हर कोई संगम में डुबकी लगाकर इनके दर्शन पूजन के लिए सफर और कतार में इंतजार करते रहे।
सियासी तीरों से नहीं डिगी श्रद्धालुओं की आस्था
मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ और अन्य बातों को लेकर सियासी दलों ने तीर चलाये सरकार ने जवाब भी दिए इन सबको नजरअंदाज कर यहां आने वाले श्रद्धालुओं के जोश में रत्ती भर असर नहीं दिखाई पड़ा। लोग आयोजन और इंतजाम को लेकर सन्तुष्ट दिखे और ये भी कहा जब एक शादी में कमी रह जाती है फिर तो ये महाकुंभ है। फिलहाल आमजन के साथ पूरे विश्व मे इसका जादू दिखाई दिया। बौद्ध समुदाय का दल हो या विदेश का कोई बिजनेस टाइकून सब यहां संगम पर पहुंचे। देश में भी हर हस्ती संगम घाट पर दिखी।
फिर नया कीर्तिमान बनाएंगे आंकड़े
आने वाली 26 फरवरी के दिन महाकुंभ का समापन होगा लेकिन यहां आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन का ये आखिरी दिन नहीं होगा। मां गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती के इस संगम में डुबकी लगाने का सिलसिला आदि से चला आ रहा है और आगे भी जारी रहेगा भले महाकुंभ की तारीख निकल जाए लेकिन ये सच है कि करोड़ों लोगों को पवित्र डुबकी का पुण्य सौंपने वाला महाकुंभ भी श्रद्धालुओं की आस्था से अभिभूत होकर मोक्ष की अनुभूति कर रहा होगा।
संबित पात्रा ने लगाई पवित्र डुबकी

रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने भी संगम के वीआईपी घाट पहुंचे और पवित्र डुबकी लगाई। उन्होंने इसे एकता का महाकुंभ बताया और इंतजामों को लेकर प्रदेश सरकार की सराहना की।