Uttar Pradesh

महाकुंभ में पलट प्रवाह की भीड़ से काशी जाम, पंचदशनाम अखाड़े के साधु भी पहुंचे

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 9 फरवरी 2025:

यूपी के वाराणसी जिले में रविवार को महाकुंभ के पलट प्रवाह ने हाहाकार मचा दिया। सड़कों पर भारी भीड़ से रविवार को शहर के लगभग सभी मार्ग जाम हो गए। वाराणसी हाईवे से लगे शहर के अंदर और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम, गंगा घाटों की ओर जाने वाले मार्ग दिन भर जाम की चपेट में रहे। वहीं रविवार को यहां पहुंचे पंचदशनाम अखाड़े के नागा साधुओं का भव्य स्वागत किया गया।

बाइक सवारों को भी लग रहा घण्टों का समय

राजातालाब से मोहनसराय तक की दूरी तय करने में बाइक सवारों को डेढ़ घंटे से अधिक का समय लग गया। कार सवारों को भी दो से ढाई घंटे लग गए। डाफी टोल प्लाजा के आसपास वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। हाईवे से शहर की ओर जाने वाले मार्गों पर बाहरी गाड़ियों को रोक दिया गया। उन्हें रिंग रोड और हाईवे किनारे पार्किंग स्थल में भेजा गया। जाम के बीच यातायात पुलिस का कंट्रोल रूम का फोन भी दिन भर घनघनाता रहा।

दर्शन के लिए लगीं कई किमी लंबी लाईन

दर्शनार्थियों की लाइनें गेट नंबर चार से होते हुए चौक, नीचीबाग, बुलानाला, मैदागिन होते हुए दो किलोमीटर तक लग गईं। बैरिकेडिंग के अंदर दर्शनार्थियों की दो लाइनें होने के बाद भी श्रद्धालुओं को 4 से 5 घंटे में दर्शन मिले। काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा कालभैरव मंदिर के बाहर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस कारण चौक, दशाश्वमेध और मैदागिन से सटी गलियों में भी भीड़ हो गई।

काशी पहुंचे पंचदशनाम अखाड़े के नागा साधु

अखाड़ों के नागा संन्यासी और संत काशी आने लगे हैं। रविवार को ही पंचदशनाम अखाड़े के नागा साधुओं का काशी में आगमन हुआ। कबीरचौरा अखाड़े में उनका भव्य स्वागत कर वैदिक विधि से पूजन अर्चन किया गया। उन्होंने अपने आराध्यदेव की पूजा की। अभी तक तीन अखाड़ों के नागा साधु काशी पहुंच चुके हैं। वे अखाड़ों और मठों के साथ दशाश्वमेध, शिवाला, हनुमानघाट, केदारघाट, चौकी घाट आदि घाटों को भी अपनी धूनी स्थली बनाए हुए हैं। जूना अखाड़े के पंच व साधुओं का स्वागत रविवार को वाराणसी के चांदपुर में हुआ। मौके पर डीएम एस राज लिंगम भी मौजूद रहे। अखाड़े ने यहां पर भोजन किया। ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत हुआ। जिसके बाद सभी पंच कमच्छा स्थित अखाड़े के लिए रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button