
मयंक चावला
आगरा, 18 अगस्त 2025 :
यूपी के आगरा जिले में थाना सिकंदरा क्षेत्र के चार गांवों में लगाए गयेबमहाराणा प्रताप के बोर्ड उखाड़ने का आरोप लगाते हुए सोमवार को क्षत्रिय समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग सड़क पर आ गए और दिल्ली हाइवे की सर्विस रोड को जाम कर दिया। इस दौरान नारेबाजी की और पुलिस का पुतला भी फूंका। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों को शांत कर सड़क से हटाया।
ग्रामीणों के अनुसार थाना सिकंदरा के रुनकता चौकी क्षेत्र के चार गांव में तीन दिन पहले क्षत्रिय समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप के बोर्ड लगाए थे। आज सोमवार सुबह अकबरा गांव के बाहर लगा बोर्ड गायब मिला। थोड़ी देर में ही ग्रामीणों को जानकारी मिली कि रुनकता,खाड़वाई और मांगरोल पर भी लगे महाराणा प्रताप के बोर्ड गायब हैं। इस बात से नाराज लोग रुनकता चौकी क्षेत्र के दिल्ली हाईवे के हीरा लाल की पुलिया सर्विस रोड पर एकत्र हो गए। यहां रोड जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला भी दहन कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने ही बोर्ड उखाड़े हैं। कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। फोर्स के सामने भी ग्रामीण नारेबाजी करते रहे।
ग्रामीणों का कहना था कि थाना सिकंदरा प्रभारी नीरज शर्मा और चौकी इंचार्ज नीलेश शर्मा ने बोर्ड उतरवाए हैं। इससे पहले चौकी इंचार्ज नीलेश शर्मा एकता चौकी पर तैनात थे। वहां पर भी महाराणा प्रताप के बोर्ड नितेश शर्मा ने उतरवाए थे और क्षत्रिय समाज की कई लोगों के साथ मारपीट भी की गई थी। इसके बाद नीलेश शर्मा को पुलिस अधिकारियों के द्वारा छुट्टी पर भेज दिया गया था। अब क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना है कि सिकंदरा थाना प्रभारी नीरज शर्मा और चौकी इंचार्ज नीलेश शर्मा का निलंबन होना चाहिए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए ऐतियातन पुलिस फोर्स गांव में तैनात किया गया है।