मुंबई, 19 मई 2025
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में आने से तीन महिलाओं और डेढ़ साल के एक बच्चे सहित आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस जानकारी के अनुसार यह घटना मुंबई से करीब 400 किलोमीटर दूर सोलापुर एमआईडीसी में अक्कलकोट रोड पर स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में सुबह करीब 3:45 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। इस हादसे में मरने वालों में फैक्ट्री मालिक हाजी उस्मान हसनभाई मंसूरी (80), उनके डेढ़ साल के पोते सहित उनके परिवार के अन्य तीन सदस्य और चार श्रमिक शामिल हैं।
हादसे में अधिक जानकारी के लिए सोलापुर कलेक्टर कुमार आशीर्वाद ने बताया कि, ‘प्रथम दृष्टया दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और मौत का कारण संभवतः दम घुटना है क्योंकि पीड़ित आग से बच नहीं सके। सोलापुर एमआईडीसी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद वाघमारे ने कहा, ‘आग की तीव्रता के कारण भड़की लपटों पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को लगभग पांच से छह घंटे लग गए। फिलहाल हमने मामला दर्ज कर लिया है और कार्यवाही जारी है।
हादसे में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख :
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू – ने इस दुखद हादसे पर शोक जताते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, महाराष्ट्र के सोलापुर, में एक फैक्ट्री में आग लगने से कई लोगों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है उन्होंने कहा, “सोलापुर में आग की घटना से गहरा दुख हुआ है। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” साथ ही पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। घटना की जांच जारी है और प्रशासन राहत एवं पुनर्वास कार्य में जुटा हुआ है।