
नासिक, 22 फरवरी 2025
महाराष्ट्र के नासिक में चांदवड़ घाट पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जहां 9 से 10 वाहन आपस में टकरा गए हैं। इन हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई हैं जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नासिक में चांदवड तालुका के राहुद घाट पर शनिवार को ये बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें चार से पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार मालेगांव की ओर जा रहे एक कंटेनर चालक ने वाहन से नियंत्रण खोकर हाईवे पर तीन से चार कारों को टक्कर मारी।
इसके बाद एक ट्रक और बस आपस में भिड़ गए। इस हादसे में मालेगांव के भारत नगर निवासी 45 वर्षीय उषा मोहन देवरे की मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री घायल बताए जा रहे हैं। चांदवड उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।